Friday 23 November 2012

बढ़ेगा जन विश्वास






























केंद्र सरकार द्वारा यदि कसब की ही तर्ज पर संसद हमले के आरोपी अफजल को भी फांसी पर जल्द से जल्द लटकाया जाता है तो केंद्र सरकार के प्रति निश्चित रूप से जन विश्वास बढ़ेगा. केन्द्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने भी कहा है की इस मामले में जल्द ही न्याय होगा. मतलब स्पष्ट है की अफजल  को भी जल्द ही फांसी होगी.संसद हमले में होगा क्यों की कसाब को फांसी दिए जाने के बाद संसद हमले में मौत की सजा पाए मोहम्मद अफजल को जल्द फांसी की मांग जोर पकड़ने लगी है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने ठीक ही कहा है कि इस मामले में न्याय होगा। फिलहाल मोहम्मद अफजल को फांसी का मामला गृह मंत्रालय के पास लंबित है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अदालत पहले ही फैसला सुना चुकी है। सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला दे चुका है। अब मामला गृह मंत्रालय के पास लंबित है। राष्ट्रपति मोहम्मद अफजल की दया याचिका गृह मंत्रालय को लौटा चुके हैं। थोड़ा इंतजार करें, इस मामले में न्याय होगा। इससे पहले भाजपा ही नहीं कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी सरकार से वर्ष 2004 में मृत्युदंड पाए मोहम्मद अफजल के मामले को जल्द निपटाने की मांग की थी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अफजल सहित सात दया याचिकाएं गृह मंत्रालय को लौटा चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, सामान्य प्रक्रिया के तहत नए गृह मंत्री के कार्यभार संभालने के बाद राष्ट्रपति सभी लंबित दया याचिकाओं पर फिर विचार के लिए गृह मंत्रालय को भेजते हैं। निश्चित तौर पर कांग्रेस नेताओं का यह रवैया देश हित में है.

No comments:

Post a Comment