Friday 28 September 2012

अपनी छवि सुधारे भाजपा

भाजपा के सूरजकुंड अधिवेशन में देश के ताजा राजनीतिक हालात और संप्रग सरकार की कार्यपद्धति को लेकर चर्चा हो रही है. भाजपा के मुख्य विपक्षी पार्टी होने के कारण उसके द्वारा केंद सरकार को आड़े हाथों लेना स्वाभाविक है. लेकिन इसके साथ साथ भाजपा को अपनी छवि सुधारने की भी पहल करनी चाहिए. क्यों कि भाजपा का एक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एक लाख की रिश्वत लेने के आरोप में जेल की चक्की पीस रहा है.
 बीजेपी ने शुक्रवार को कांग्रेस और यूपीए सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, उसे छिपाने और कैग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर हमले करने का आरोप लगाया। पार्टी ने दावा किया कि देश में हो रहे भौगोलिक, सांस्कृतिक और आर्थिक आक्रमण के इन हालात में वही देश में सुशासन दे सकती है.बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में 2004 में हुए कोयला ब्लॉक आवंटन के मामले में प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग दोहराई गई है और सभी 142 खदानों के आवंटन को निरस्त करते हुए इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांगी की गई है.सीनियर पार्टी नेता मुरली मनोहर जोशी ने प्रस्ताव को रखते हुए कांग्रेस पर कैग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर हमले करने का आरोप लगाया और कहा, 'अगर कैग जैसी संस्थाएं खत्म हो गईं तो जनतंत्र खत्म हो जाएगा।' उन्होंने कांग्रेस नीत सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'कैग की हैसियत संविधान में भी सुप्रीम कोर्ट के जज की है।'जोशी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने पिछले 8-9 साल में जो परिस्थिति पैदा कर दी है वैसा अनुभव आजादी के बाद पहले कभी नहीं आया। हिंदुस्तान की छवि दुनिया में इतनी खराब पहले कभी नहीं हुई। सरकार ने 8 साल में देश को तबाह कर दिया। सरकार लाचार बनी हुई है और यह बड़ी भयानक राजनीतिक स्थिति है.उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों को बचाने की और भ्रष्टाचार को छिपाने व दबाने की कोशिश सरकार की ओर से हो रही है। यह सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है, भ्रष्टाचार का बचाव करती है और उस ओर इशारा करने पर कैग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर हमले करती है। जोशी ने दावा किया कि भ्रष्टाचार को बनाए रखने के लिए बड़े कॉर्पोरेट हाउसों से लॉबिंग की जाती है। उन्होंने कहा,'भ्रष्टाचार का इतना घिनौना रूप देखने को मिल रहा है कि इस बात के लिए लॉबिंग की जाती है कि कौन मंत्री बनेगा किस मंत्रालय के लिए बनेगा और किसके लिए बनेगा। इसके लिए करोड़ों रुपये का इस्तेमाल होता है।'उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में जिम्मेदारी तो ली लेकिन रिपोर्ट देने वाली संस्था कैग को चुनौती दे डाली। कांग्रेस घोटालों की पोल खुलने पर डीएमके, एनसीपी जैसे सहयोगी दलों को जिम्मेदार ठहराती रही है लेकिन कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के समय तो चार साल तक कोयला मंत्रालय प्रधानमंत्री के पास था। उनकी नाक के नीचे यह सब होता रहा।'जोशी ने आरोप लगाया, 'सरकार एक हाथ से बाजार को और दूसरे हाथ से सत्ता को संभाल रही है और जनता को कुचल रही है। सरकार चोरी भी कर रही है और सीनाजोरी भी कर रही है। ऐसी सरकार को नैतिक रूप से रहने की इजाज़त नहीं है। यह सरकार भ्रष्टाचारियों द्वारा भ्रष्टाचारियों के लिए भ्रष्टाचारियों की सरकार है। आम लोगों से इसका कोई सरोकार नहीं है।'बीजेपी के पास दृष्टिकोण और समस्याओं का समाधान होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा,'एक ही रास्ता है कि जनता को संगठित कर सरकार को बदलने के लिए बीजेपी की सरकार बनाई जाए।' उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने अपने बुराड़ी में आयोजित कांग्रेस सम्मेलन में ब्लैक मनी को वापस लाने की घोषणा की थी लेकिन उसे वापस लाना तो दूर यह धन विदेशों में घूमता रहा और उसे सफेद बनाने की इजाजत दी गयी।मुंबई में आजाद मैदान की घटना, असम के दंगों, उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों में तनाव को देश के लिए खतरनाक स्थिति बताते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश तो खासतौर पर बारूद के ढेर पर बैठा है और एसपी केंद्र में कांग्रेस की सहयोगी है और कांग्रेस का उस पर कोई नियंत्रण नहीं है। पार्टी ने राजनीतिक प्रस्ताव में रीटेल में एफडीआई, डीजल के दाम बढ़ाने के फैसलों पर यूपीए के घटक दलों में असंतोष का भी जिक्र किया है और कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी वह सबकुछ कर रही है जिससे वंशवाद के शासन को बढ़ावा मिले।
इस प्रस्ताव में छोटे राज्यों के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराते हुए तेलंगाना के गठन की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।पार्टी ने कहा, 'बीजेपी अपने आपको राष्ट्र के हित में समर्पित करती है और देश की जनता को आश्वासन देती है कि सुशासन, समानता और शुचिता के साथ विकास और राष्ट्रवाद के अपने बेदाग रेकॉर्ड के आधार पर वह देश के गौरव को बहाल करेगी। केवल बीजेपी ही असुरक्षित राष्ट्र के सामने पेश आ रहीं समस्याओं से छुटकारा दिला सकती है। इन सब बातों के बावजूद भाजपा को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए.

No comments:

Post a Comment