Sunday 2 March 2014


बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोलने वाले अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव में उन्हें चुनौती दे सकते हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के बयान कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं। 'AAP' नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं तो अरविंद केजरीवाल उनके खिलाफ उतरेंगे। हालांकि अभी AAP की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 'AAP' भले ही इसकी घोषणा न कर रही हो, लेकिन मोदी के खिलाफ केजरीवाल को उतारने की तैयारी चल रही है। सिसोदिया के अलावा 'AAP' नेता संजय सिंह ने भी कहा कि लोग चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ें। हम जनभावना का सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि बीजेपी के पीएम कैंडि
डेट नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चा है। हालांकि खबर यह भी है कि वाराणसी से बीजेपी के सिटिंग एमपी मुरली मनोहर जोशी इस सीट को खाली करने को तैयार नहीं हैं। 'AAP' नेताओं के इन बयानों से केजरीवाल Vs मोदी की अटकलों को फिर हवा दे दी है।

No comments:

Post a Comment