Saturday 6 October 2012

मुझे गर्व है कि मै भारतीय हूँ.

जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वह भारत देश है मेरा वह भारत देश है मेरा.
जहां सत्य अहिंसा और धर्म का पग पग लगता डेरा
वह भारत देश है मेरा वह भारत देश है मेरा.
आज राष्ट्रवाद का गला अवसरवादिता की छुरी से घोटा जा रहा है. शिखंडी और पाखंडी देश की समरसता और समतामूलक सामाजिक अवधारणा को
जाति. धर्म और क्षेत्रवाद के घातक खंजरों से छिन्नभिन्न करने का प्रयास कर रहे हैं. राष्ट्र्वादियों की भूमिका में पर राष्ट्र्वादियों का बोलबाला है. पराक्रम का स्थान परिक्रमा ने ले लिया है. ध्यान रखें राष्ट्र धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है.

No comments:

Post a Comment