देश हित में काम करो राष्ट्रवादियों. दुनिया में देश का नाम करो राष्ट्रवादियों झूठ और फरेब को जमकर बेनकाब करो राष्ट्रवादियों. भारत माँ के सच्चे सपूतों. देशविरोधी षड्यंत्रों को नाकाम करो राष्ट्रवादियों. चीन के दलालों और अमेरिका के एजेंटों की समय रहते पहचान कर लो राष्ट्रवादियों. देश की पीठ पर खंजर घोंपने वाले गद्दारों को सबक सिखाना ही होगा अब राष्ट्रवादियों.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक और अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तकभारत एक है और एक रहेगा. संसार की कोई भी ताकत अब भारत की अखंडता को खंडित नहीं कर पायेगी. जो भी भारत विरोधी कोई दुस्साहस करेगा उसे करारा जवाब दिया ही जायेगा. जय हिंद. जय भारत
No comments:
Post a Comment